रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों की रोकथाम के क्रम में नानपारा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली बता दें कि अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जंगली नाथ मंदिर के सामने मसूदनगर बस्थनवा से 10 पेटी झूठ साथी प्रत्येक में 45 टेट्रा पैम देसी ब्रांड की शराब के साथ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त राजित राम विश्वकर्मा मसूदनगर बस्थनवा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच का है गिरफ्तारी टीम में आबकारी निरीक्षक विमल मोहन वर्मा क्षेत्र 2 नानपारा उपनिरीक्षक धूप नरायन मौर्य थाना कोतवाली नानपारा एवं कांस्टेबल हेड कांस्टेबल धर्मनाथ गौड़ कोतवाली नानपारा शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






