रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। शहर के चौक घंटा घर से पीपल तिराहा तक जिला प्रशासन की ओर से आक्रमण हटाया जा रहा है। व्यापारी मजदूरों को लगवा कर स्वयं अतिक्रमण पर थौड़ा चलवा रहे हैं। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस और प्रशासन की टीम लगाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार से शहर के पीपल तिराहा से घंटाघर तक, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह की देखरेख में अतिक्रमण को हटवाया और दुकान के सामने बने चबूतरे तोडे गए। इस तोड़ फोड़ से व्यापारियों को काफी नुकसान भी हुआ। जिला प्रशासन की ओर से अभी और अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसको देखते हुए घंटाघर चौक के व्यापारियों ने मजदूरों को लगवाकर स्वयं के निर्माण पर हथौड़ा चलवाना शुरू कर दिया है। मजदूर दुकान के सामने नाली पर बने निर्माण को तोड़ रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार से शुक्रवार तक अभियान निरंतर चलेगा। जबकि शनिवार और रविवार को छूट रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






