बहराइच 15 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी, आनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक एवं प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सिंह का 17 नवम्बर 2024 का जनपद आगमन प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री पाठक एवं श्री सिंह के 17 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे टिकोरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा तत्पश्चात श्री पाठक व श्री सिंह तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम रेहुवा मंसूर में स्व. राम गोपाल मिश्र के आवास पर श्रद्धांजलि के लिए जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अपरान्ह 01ः00 बजे कैसरगंज, जरवल रोड होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






