बहराइच 16 नवम्बर। सचिव/प्रधान प्रबन्धक यमुनाधर चौहान ने बताया कि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, बलहा की श्रीमती सराज सोनकर एवं महसी के सुरेश्वर सिंह तथा सभापति/जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 17 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. नानपारा के 41वें गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






