रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा। थाना क्षेत्र के रुपईडीहा बाजार स्थित पार्किंग में देर रात्रि अज्ञात कारणों से खड़ी एक कार में आग लग गई पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक रुपईडीहा स्थित सीमांत डिग्री कॉलेज जाने वाले रास्ते में हनुमान गढ़ी के तालाब के सामने गणेश पार्किंग में गाड़ी खड़ी थी गाड़ी के ड्राइवर ऋषि कुमार ने बताया है कि दोपहर 2 बजे पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके मैं घर चला गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि रात 11 से 12 बजे के बीच गाड़ी में आग लग गई सुबह आकर देखा तो गाड़ी जली खड़ी थी। पीड़ित ने बताया कि पुलिस छानबीन करके ही बता सकती है कि आखिर घटना कैसे हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






