बृजमनगंज क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में 8 फरवरी दिन शनिवार को विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा चार से कक्षा आठ तक के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक साइंस वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया गया था ।
इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल का अवलोकन हुआ l छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए कुल 21 मॉडलों का अवलोकन नियुक्ति जजों द्वारा किया गया था l जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक पर आने वाले बच्चों को शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l
इस मौके पर चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुमार, शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, संजय कुमार, शिक्षिका पूजा पाण्डेय, संतृप्ति जायसवाल, राफिया खातून, शिवानी शर्मा, रुफिया खातून, जूली गौड़ व ममता गुप्ता सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






