मजदूर आंदोलन को मिलेगी ताकत
-48 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों को अपना समर्थन देने के लिए मंगलवार को सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम का कोटा दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर सीटू संगठन सहित किसान सभा के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं। धरने पर बैठे जेके के मजदूरों ने उम्मीद जताई है कि कॉमरेड अमराराम के दौरे से उनके आंदोलन को काफी ताकत मिलेगी। सरकार मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन में और तेजी आएगी।
सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि रविवार को धरने काे 48 दिन पूरे हो चुके हैं। धरना दिनों-दिन अराफात और सरकार में बैठे भूमाफियों के गले की फांस बनता जा रहा है। वहीं मजदूर नेता हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिंह ने कहा कि सीपीआईएम से सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम के 8 अप्रैल को धरने में शामिल होकर आमसभा करने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कल हजारों की संख्या में मजदूर और किसान कोटा आएंगे। मजदूर नेताओं ने कोटा शहर एवं जिले के सभी मजदूरों, किसानों, छात्रों, नौजवानों और महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जेके फैक्ट्री के मजदूरों को न्याय दिलाने और कोटा के विकास में जेके फैक्ट्री को वापस चालू कराने की लड़ाई में बढ़चढ़ कर भाग लें। अधिक से अधिक संख्या में कोटा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मजदूरों, किसानों एवं आमजन के नेता कॉमरेड अमराराम और बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत करें।
इन मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं मजदूर
धरना संचालक कॉमरेड हबीब खान ने बताया कि जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का फैक्ट्री की तरफ 27 साल से बकाया वेतन जो 250 करोड़ से अधिक का है ब्याज सहीत अविलंब भुगतान किया जाए। वर्ष 2023 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के हित में राज्य सरकार जेके फैक्ट्री की लीज डीड रद्द कर जेके फैक्ट्री की जमीन अराफात से लेकर अपने अधीन करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करे। कोटा शहर के विकास एवं बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देने के लिए बन्द जेके फैक्ट्री को जल्द चालू करे। जेके फैक्ट्री की मशीनों को खुर्दबुर्द करने वाले अराफात पर सख्त कानूनी कार्यवाही कर जेल में डाले। मजदूर विरोधी चारों श्रम सहिंताओं को रद्द कर मजदूरों के हित के सभी 44 श्रमिक कानूनों को लागू करे। किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण कानून को रद्द किया जाए।सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद करे। निर्माण मजदूरों को श्रम विभाग से मिलने वाली सभी श्रमिक योजनाओं की सहायता राशि अविलम्ब मजदूरों के खातों मे डाले। बिजली संशोधन बिल 2023 रद्द कर स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं की लूट बन्द करे। शिक्षा, चिकित्सा, रेल्वे, बैंक बीमा, रोडवेज बस उद्योगों का निजीकरण करना बन्द करे। बजरी रेती पर सरकार की निर्माण कार्यों के लिए खनन पर लगी रोक हटाई जाए। इटावा कृषि उपजमंडी में लूट के शिकार पीड़ित 102 किसानों की बकाया राशि 146 करोड़ मंडी समिति से जल्द भुगतान कराए आदि प्रमुख मांगों को लेकर मजदूर धरने पर बैठे हैं। मजदूर नेताओं ने बताया कि सीटू के नेता 8 अप्रैल को कामरेड अमराराम की मौजूदगी में मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम कोटा कलक्टर को ज्ञापन भी देंगे।
पोलित ब्यूरो में जगह मिलने पर जताई खुशी
सीटू सहित सभी वामदलों, मजदूर और किसान संगठनों व अन्य जनवादी संगठनों ने कॉमरेड अमराराम को सीपीआईएम की केंद्रीय कमेटी का पोलिट ब्यूरो चुने जाने पर खुशी का इजहार किया। मजदूर नेताओं ने कहा कि कॉमरेड के कोटा आने पर सभी संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि यह पहली बार है जब राजस्थान से किसी नेता को पोलित ब्यूरो चुना गया है।
48 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
48 वें दिन धरने को कॉमरेड हबीब खान, उमा शंकर, नरेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा, अली मोहम्मद, जाहिदा बानो, बानोबी, रमा रघुवशी, कालीचरण, हनुमान सिंह, कॉमरेड योगेश चंद आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






