बहराइच 14 अप्रैल। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आज प्रातः लगभग 04ः30 बजे से 05ः00 बजे के बीच सूचना मिली की विकास खण्ड महसी के ग्राम बग्गर में कोई जानवर घनश्याम नाम के बच्चे को उठा ले गया। सूचना मिलते ही वन विभाग व तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामवासियों के साथ बच्चे का इलाज कराया। डीएफओ ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं गांव का भ्रमण किया गया। डीएफओ ने बताया कि बच्चा जीवित है और स्वस्थ भी है। गांव के भ्रमण के दौरान बच्चे की मॉ ने बताया कि वह बगल में सोई थी, लेकिन बच्चा कब ले गया उसे पता नहीं चला। गांव के अन्य लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि किसी ने किसी जानवर को बच्चा ले जाते नहीं देखा। डीएफओ ने बताया कि मात्र एक महिला ने बताया कि कोई जानवर बच्चे को उठाकर ले जा रहा है। डीएफओ ने बताया कि मौके पर किसी जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन किसी डाग फैमली का जानवर हो सकता है। डीएफओ ने बताया कि आगे की छानबीन की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






