चित्तौड़गढ़ दिनांक 14 अप्रैल 25 भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ के महासचिव बाबू लाल बैरवा के नेतृत्व में भारतीय संविधान पार्क चित्तौड़गढ़ में प्रातःकाल में श्रद्धांजलि दी गई।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ के गोपाल रैगर ,सत्यनारायण बारहट, गणेश धोबी,अजाक के महामंत्री अनिल बारेशा, बाल कल्याण समिति, सदस्य नीता लोट, कविता बारेशा ने बाबा साहब को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
डॉ भीमराव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी चितौड़गढ़ के उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए बाबा साहब को महामानव, महानायक, देशभक्त, संविधान निर्माता, कानूनविद, सामाजिक न्याय के अग्रदूत बताया। दलितों के मसीहा, उद्धारक बाबा साहब के आदर्शों पर चल पाखंड एवं आडम्बर से दूर रहने का प्रण लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






