दिल्ली से कोटा आकर एआईसीटीयू की महिला मजदूर नेता ने दिया समर्थन
-बकाया भुगतान की मांग को लेकर 57 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों को समर्थन देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एआईसीटीयू की महिला मजदूर नेता एडवोकेट सागरिका ने दिल्ली से कोटा आकर मजदूरों को अपना समर्थन देकर धरने में शिरकत की। साथ ही उन्होंने मजदूरों को संबोधित भी किया। इस बीच मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को 57 वें दिन भी जारी रहा।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि 57 वें दिन धरने का संचालन कामरेड केदार जोशी व कामरेड अशोक सिंह ने किया। कामरेड अशोक सिंह ने बताया कि मंगलवार को 57 वें दिन धरने को श्रमिक संगठन एआईसीटीयू की महिला मजदूर नेता एडवोकेट सागरिका ने दिल्ली से कोटा आकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने में शामिल होते हुए मजदूरों की मांगों व धरने को अपना समर्थन दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता सागरिका ने कहा कि बकाया वेतन भुगतान के लिए अब आरपार की लड़ाई होगी। कोटा के मजदूर अपने खून पसीने की कमाई की मांग कर रहे हैं। सरकार से कोई खैरात नहीं मांग रहे। हम किसी भी सूरत में इस धरने को नहीं छोड़ेंगे। यह धरना अब देश और प्रदेश के मजदूरों के सम्मान की लड़ाई बन चुका है।
प्रदर्शन की रणनीति को लेकर बैठक आज
कामरेड उमाशंकर ने बताया कि 18 अप्रैल को धरने को दो माह होने पर कोटा कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी रणनीति तैयार करने के लिए धरना स्थल पर बुधवार को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने धरने के 58वें दिन बुधवार को बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की सभी मजदूरों से अपील की।
57 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
57वें दिन धरने को कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमा शंकर, कामरेड हबीब खान, एआईसीटीयू नेता सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सागरिका, कामरेड दुलीचंद बोरदा, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, वरिष्ठ मजदूर नेता योगेश चंद, शिशुपाल सिंह, गिरजा शंकर, ओमप्रकाश पाल, मदन मोहन शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






