इस तरह के जनकल्याणकारी शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का माध्यम बनते हैं – अजीत पाल त्यागी
रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
स्कूली बच्चों के आधार कार्ड ना बने होने की परेशानी को देखते हुए आधार कार्ड शिविर लगाने पहुंचा राष्ट्रीय व्यापार मंडल
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा भारत सरकार के डाक विभाग के निर्देशानुसार गोविंदपुरम स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर विनीता त्यागी के नेतृत्व में किया गया। साथ ही आधार कार्ड शिविर में श्रेया आई सेंटर, इंदिरापुरम के डायरेक्टर नेत्र सर्जन डॉ. विकास वीरवाल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया। दोनों शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित रहे, जिनमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। आधार शिविर में 18 वर्ष से ऊपर तथा सभी आयु वर्ग के लोगों के आधार कार्ड में सुधार एवं बदलाव की सुविधा दी गई। वहीं, नेत्र जांच शिविर में मुफ्त आंखों की जांच की गई।
शिविर का उद्घाटन मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के जनकल्याणकारी शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। मैं राष्ट्रीय व्यापार मंडल व रेडियंट पब्लिक स्कूल को बधाई देता हूँ कि उन्होंने जनहित में यह महत्वपूर्ण पहल की।”
जनपद गाजियाबाद में आधार कार्ड पर लगती लंबी लाइन को देखते हुए आधार कार्ड शिविर लगवाने का संकल्प राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता की अगुवाई में राष्ट्रीय सचिव प्रदीप चौधरी, पंडित अशोक भारतीय ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए दोहराया है। अब इसी कड़ी में अगला शिविर 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को केजी 35 कविनगर में सेवार्थ रहेगा।
शिविर कार्यक्रम के दौरान आशु पंडित, पार्षद अमित डबास, विनीत त्यागी, परितोष त्यागी, राजा त्यागी तथा विद्यालय प्रबंधन से विनय त्यागी, विमल त्यागी, प्रियंका शाह, वीणा कुमारी, रिंकी झा, राखी भटनागर, कविता पारछा, शालू, अंजलि, ऋचा बंसल आदि स्टॉफ ने आधार कार्ड शिविर में पहुंच कर सहयोग प्रदान किया। सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या डॉ. विनीता त्यागी व विद्यालय के प्रबंधक विनय त्यागी द्वारा पटका पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. विनीता त्यागी ने कहा, अक्सर स्कूली बच्चों के आधार कार्ड ना बने होने की परेशानी को देखते हुए हमने आधार कार्ड शिविर लगाने का आग्रह राष्ट्रीय व्यापार मंडल से किया था। राष्ट्रीय व्यापार मंडल का यह सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है। हम उनके सहयोग के लिए आभारी हैं और आगे भी ऐसे आयोजनों में भागीदारी के लिए तत्पर हैं।”
शिविर में लगभग 197 आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने का कार्य किया गया।आंखों की जांच में लगभग 288 लोगों ने नेत्र शिविर का लाभ उठाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






