रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
मुरादाबाद स्थित लाजपत नगर के महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में आयोजित संस्कार भारती मेरठ प्रांत की बैठक में प्रांत कार्यकारणी की घोषणा की गई । जिसमे इंद्रपाल शर्मा को प्रांतीय महामंत्री एवं प्रेम प्रकाश अरोड़ा को प्रांतीय कोषाध्यक्ष बनाया गया। गाजियाबाद से राष्ट्रीय गीतकार आलोक कुमार को मेरठ प्रांत का प्रांत कला विशेषज्ञ, मंचिय कला विभाग में प्रमुख पद की ज़िम्मेदारी सौंपी ।
ग़ाज़ियाबाद महानगर के सदस्यों को नए दायित्व दिए गए जिसमे हरिओम शर्मा जी अध्यक्ष, हेमन्त कुमार वाजपेयी महामंत्री एवं यतीश चंद्र कश्यप को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया । पंडित हरिदत्त शर्मा को प्रांतीय संरक्षक एवं डॉ वीणा मित्तल को महानगर संरक्षक बनाया गया ।इसके अलावा कार्यकारणी समिति में नंदकिशोर उपाध्यक्ष, अतुल भटनागर कार्यकारणी अध्यक्ष एवं ओमकार शर्मा को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संस्कार भारती के कार्यो को नवीन योजनायो क्रियान्विन्त कर कलाकारो को संस्कार भारती से जोड़ भारत की कला संस्कृति परिवार को वैभवशाली परम्परा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया ।क्षेत्र संगठन मंत्री विजय जी ने पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी जागरण, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य) से राष्ट्र को दोबारा विश्व गुरु बनने की बात कही। इसके अलावा प्रत्येक विभाग में कला विभाग संयोजक एवं टोली बनेगी जिसमे संबंधित विधा के श्रेष्ठ कलाकार होंगे । इस मोके पर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय, अखिल भारतीय सदस्य चेतन जोशी, प्रांतीय अध्यक्ष वागीश दिनकर आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






