गाजीपुर। पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद के रुदली थाना क्षेत्र के असपाना गांव निवासी सूर्यसेन आयु 22 वर्ष जो 2019 के पुलिसभर्ती में सिपाही बन गया था और जिसकी तैनाती गाजीपुर जिले के खानपुर थाना से सम्बंद्ध मौधा पुलिस चौकी पर मिली थी। जिसने शुक्रवार की देर रात मोबाइल से किसी से बात करने के बाद चौकी के अंदर ही रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सहित पुरे पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। इस मामले में खानपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। उन लोगों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सिपाही के आत्महत्या का रहस्य अभी तक अज्ञात है।
विकास कुमार गोंड कि रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






