#गोरखपुर और #देवरिया जिले 815 अभ्यर्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं था। इंतजार था तो अभ्यर्थी से #शिक्षक बनने का। जो कुछ देर में पूरा हो गया। जब मंच से एक-एक कर अभ्यर्थियों को बुलाकर प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसे पाते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ गोरखपुर और देवरिया जिले के 815 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। इसके लिए आयुक्त सभागार, एनेक्सी भवन और गोरखपुर क्लब में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयुक्त सभागार में सीएम संवाद के लिए छह अभ्यर्थी व अधिकारी मौजूद रहे। करीब डेढ़ बजे सीएम ने दो अभ्यर्थी बबिता मौर्या और आभा चतुर्वेदी वर्ता की।
वहीं दूसरी तरफ एनेक्सी भवन और गोरखपुर क्लब में बैठे अभ्यर्थियों के लिए एक-एक पल का इंतजार उनके लिए मुश्किल पड़ रहा था। हर किसी की इच्छा थी की जल्दी से उनके हाथों में नियुक्ति पत्र मिले। फिलहाल 2:30 पर सीएम के संवाद और संबोधन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रभारी मंत्री और अधिकारी आयुक्त सभागार से एनेक्सी भवन पहुंचे।
जहां पर प्रभारी मंत्री का संबोधन हुआ। फिर-फिर एक-एक कर अभ्यर्थियों को मंच पर बुलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थी तो खुशी से झूमें ही उनके साथ आए अभिभावक जो बाहर परिसर में खड़े थे। वह भी ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार किये। कुछ अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की।
यहां के बाद से प्रभारी मंत्री, विधायक और अधिकारी 3:45 बजे गोरखपुर क्लब पहुंचे। जहां पर सुबह दस बजे से बैठे देवरिया और गोरखपुर के अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र बांटा जाना था। इन अभ्यर्थियों को करीब एक घंटे का और इंतजार करना पड़ा। एक-एक कर सभी विधायकों का संबोधन खत्म होने के बाद सभी अभ्यर्थियों में प्रभारी मंत्री, विधायक और अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसे पाकर सभी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को धन्यवाद दिया।
गोरखपुर – कुल 547 अभ्यर्थी
– 241 महिला अभ्यर्थी
– 306 पुरुष अभ्यर्थी
देवरिया – कुल 262 अभ्यर्थी
– 93 महिला अभ्यर्थी
– 169 पुरूष अभ्यर्थी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






