ग्राम एकौना खुर्द थाना-बेलघाट गोरखपुर में 12 वर्षीय शैलेश गोंड़ की निर्मम गला घोट के हत्या कर दी गई जिसको न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री नगीना प्रसाद साहनी जी द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल की नियुक्ति करकें पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी हर लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है,
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से
प्रतिनिधि मंडल का नेतृव शिव शंकर गोंड़ नि0 प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा व छात्रनेता गोरखपुर विश्वविद्यालय ने की जिसमें प्रमुख रूप से
प्रतिनिधि मंडल में अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष श्री सीताराम गोंड़ जी,विधानसभा अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र यादव जी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती रूपावती बेलदार जी, विधानसभा प्रभारी श्री हरि यादव जी, कन्नौजिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील आजाद जी,श्री धर्मेंद्र यादव जी श्री प्रशान्त कुमार जी श्री गणेश गोंड़ जी,श्री मुन्नू प्रसाद गोंड़ जी, श्री भीम गोंड़ जी,श्री राममिलन गोंड़ जी, ग्राम प्रधान श्री लाल जी यादव जी,ग्राम प्रधान श्री झिनकू यादव जी श्री सुशील कन्नौजिया जी, श्री विनय यादव जी,श्री धर्मेंद्र प्रधान जी
जय सेवा जय समाजवाद
#शिव_शंकर_गोंड़ छात्रसेवक गोरखपुर विश्वविद्यालय
निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






