कैम्पियरगंज।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन कैंपियरगंज पर रेलवे गेट कर्मचारी राजेंद्र गुप्ता द्वारा भाकियू मंडल महासचिव अशीष अग्रहरी से 14 फरवरी को हुए दुर्व्यवहार की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लखनऊ ने उपरोक्त विषय संदर्भ के संबंध में शिकायत की जांच स्टेशन प्रबंधक/गोरखपुर की द्वारा पर्यवेक्षक से कराई गई जांच प्रकरण में कार्यरत फाटकवाला राजेंद्र गुप्ता द्वारा दुर्व्यवहार व विवाद होने की पुष्टि हुई जिसको संज्ञान मे लेकर कड़ी चेतावनी जारी करते हुए उक्त कर्मचारी का स्थानांतरण कैंपियरगंज से पीपीगंज कर दिया गया है।
इस संबंध मे भाकियू नेता आशीष अग्रहरी ने बताया की कैम्पियरगंज स्टेशन से महज दस किलोमीटर की दूरी पर स्थानांतरण कर फिर वह व्यक्ति विवाद कर सकता है जल्द इस प्रकरण के बारे में प्रार्थना पत्र की माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जिससे गोरखपुर मंडल को छोड़ कर अन्य मंडल मे तबादला करने के लिए शिकायत करूंगा जिससे भविष्य में वाद विवाद स्थिति उत्पन्न ना हो।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






