गोरखपुर।गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी अर्न्तगत ग्राम पंचायत मंगलपुर के टोला बौडिहवा गाँव में भटक कर आये हिरन को गाँव के कुत्तो ने घेर कर घायल कर दिया जब ग्रामीणो ने देखा तो घेर कर घायल हिरन को बाँध कर स्थानिय बन विभाग चौकी को सूचित कर दिये सूचना पर पहुंची बन विभाग की टीम घायल हिरन को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिये भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मंगलपुर के टोला बौडिहवा गांव में शनिवार को शुबह भटक कर गांव के बाहर एक हिरन पहुच जाने की वजह से गांव के आवारा कुत्ते घेर कर काटना शुरु कर दिया गांव वाले जब देखे तो घेर बाँध कर टिकरिया जं० बन चौकी को सूचित किया सूचना पर पहुची बन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हिरन को इलाज के लिए अपने साथ ले कर चले गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






