उत्तर प्रदेश देवरिया जनपद के अंतर्गत भटनी थाना क्षेत्र के हातवां वार्ड नम्बर 1 जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई जिसमें भटनी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को 151 की चालान कर दिया गया मैं आपको बता दूं कि जोकि एक पक्ष की उस में सुनवाई नहीं की जा रही है उसका कहना है कि भटनी पुलिस हमको डेरवा और धमका कर कह रही थी कि अगर तुम मुकदमा करवाओ गे तो उधर से भी मैं मुकदमा तुम्हारे ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाकर जेल भेज देंगे और तुम को छुड़ाने वाला तुम्हारे घर में कोई नहीं है तुम्हारी बीवी बच्चे का कोई नहीं होगा तुम उसी में बर्बाद हो जाओगे जिसमें उनका कहना है कि डबल स्टार था जो हमको धमका रहे थे यह भी कहना है कि सर मैं जो बयान दे रहा हूं अगर उन लोगों की पता चल जाएगी तो हमारे ऊपर गलत आरोप लगाकर हम को जेल भेज देंगे भटनी थाने में गरीबों को न्याय दिलाने के काम नहीं कर रही है और उसको तुरंत धमकाने की कोशिश कर रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






