प्रखर देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में बिजली उपकरण ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई। जल्दीबाजी में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया। युवक की मौत से घर में कोहराम है। मिली सुचना के अनुसार खुखुन्दू थाना क्षेत्र के करौंदी निवासी दुर्गेश चौहान (25) पुत्र श्रीराम चौहान गांव के ही एक टावर में काम करने वाले व्यक्ति के साथ रहकर बिजली के उपकरणों को बनाने का काम करता था। बुधवार को वह साथ काम करने वाले एक मित्र के घर पहुंचा। इस दौरान उसके मित्र ने उसे घर का हीटर खराब होने की बात बताया। दुर्गेश उसे ठीक करने लगा। इसी बीच उसमें करंट उतर गया और वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कब्जे में ले लिया। उधर घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






