भलुवनी, करुआना, (एसएनबी)- भलुवनी थाना क्षेत्र के बंगरौली गांव के अजीत चौरसिया पुत्र रामाश्रय चौरसिया की पत्नी (मीना चौरसिया 29 वर्ष) जो अपने घर की एक कमरे में फंदे से लटकती मिली। मीना रात में अपने पति अजीत चौरसिया से फोन पर बात कर रही थी। बात करते-करते पति पत्नी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके कारण पत्नी मीना फोन काट कर रख दी। और पति अजीत बार-बार फोन करते रहे। लेकिन अजीत की पत्नी फोन नही उठा रही थी। फिर कुछ देर बाद फोन किया। तब भी फोन नही उठाई। उसके बाद हारकर अजीत अपने परिवार वालों के पास फोन किया। तो परिवार वालों ने बताया की काफी देर से मीना का फोन बज रहा है। लेकिन उठा नही रही है। तब अजीत अपने घर वालों से कहा की थोड़ा जाकर देखिए, तो घर वालों ने देखा कि अंदर से कमरा बंद था। तो कमरा बंद होने के कारण घर वाले घबरा गए। और किसी तरह से दरवाजा को खोले तो फंदे पर मीना की लटकती लाश देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे। तब इसकी सूचना घर के लोगों ने पुलिस को दी। विवाहिता मीना देवी का मायका बैतालपुर के बनकटिया गांव में है। उनके पिता का नाम श्रीकांत चौरसिया है। मीना की शादी 24 अप्रैल 2012 को हुई थी। उसके पास दो बच्चे है। जिसका नाम गुड़न और अभिनन्दन है। मीना के साथ सास – ससुर, देवर और ननद व अजीत के चाचा का परिवार भी साथ में रहता है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह, एस आई देवेन्द्र प्रताप यादव मौके का मुआयना कर बंगरौली के प्रधान व अन्य लोगों के समक्ष पंचनामा कराकर पी एम के लिए देवरिया भेज दिया गया। मौके पर ग्राम- प्रधान छट्टू राजभर, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह,संजय कुमार, आनन्द यादव आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






