बहराइच 05 अक्टूबर। शासन के आदेश के क्रम में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रान्तव्यापी आन्दोलन के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के विद्युत उपकेन्द्रों पर प्रशासन द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र घंटाघर बहराइच मनरेगा के तकनीकि सहायक धर्मपाल शुक्ला, राजकीय पालीटेक्निक रवि शंकर यादव, आईटीआई के विष्णु जायसवाल व राजकीय पालीटेक्निक के शशांक पाण्डेय, सिविल लाइन मनरेगा के तकनीकि सहायक प्रहलाद सिंह, राजकीय पालीटेक्निक के प्रभात तिवारी व आईटीआई के अभिषेक कश्यप व मोहम्मद नासिर, अस्पताल चैराहा तकनीकि सहायक मनरेगा गोपाल शरण जायसवाल, आईटीआई के सिद्धार्थ कश्यप व सुरेश कुमार वर्मा एवं पालीटेक्निक के राहुल कुमार मौर्या, बशीरगंज तकनीकी सहायक मनरेगा प्रकाश, पालीटेक्निक के सुदामा पाठक, अभिषेक कुमार व राजेश कुमार चैहान, रंजीतपुर तकनीकि सहायक मनरेगा उमेश चैहान, पालीटेक्निक के आदेश भारती, विकास व मानवेन्द्र प्रताप यादव, बक्शीपुरा तकनीकि सहायक मनरेगा अनिल कुमार शुक्ला, आईटीआई के रोहित श्रीवास्तव व मनीष मिश्रा एवं पालीटेक्निक के मजेश कुमार, कल्पीपारा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अख्तर अली अंसारी, पालीटेक्निक के राजेश पाण्डेय, अर्जुन यादव व अखिलेश सिंह, परसौरा पालीटेक्निक के अमन सिंह, अंकुर सिंह एवं आईटीआई के सत्य प्रकाश, डीजल पावर हाउस इलेक्ट्रानिक/टेक्निशियन टेªड कुर्बान अली, आईटीआई के सरोज कुमार यादव एवं पालीटेक्निक के नितेश वर्मा व कृष्ण कुमार, गुल्लावीर पालीटेक्निक के प्रतीक मिश्रा, गिरजाकांत यादव, राजन सिंह एवं आईटीआई के विशालपाल, रिसिया आईटीआई के नदीम खान व शिवाजी मिश्रा एवं पालीटेक्निक के सुधांशु तथा रिसिया टाउन पालीटेक्निक के शिवम् सिंह, आकाश यादव व अरविन्द कुमार पाण्डेय को तैनात किया गया है। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट सदर बहराइच सौरभ गंगवार आईएएस मो.नं 9454416033 को जोनल अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार विद्युत उपकेन्द्र कटिलिया चैराहा पर आईटीआई के शिवम् साहनी, विवेक कुमार सिंह व सूरज कुमार, नानपारा आईटीआई के शुभम कसौधन व विक्की भास्कर एवं पालीटेक्निक के राज सिंह, नवाबगंज टेक्निशियन लल्लन प्रसाद, पालीटेक्निक के शुभम प्रकाश वर्मा एवं आईटीआई के नियाज अहमद, सहाबा पालीटेक्निक के रनवीर सिंह, आकाश चक्रवर्ती व अभिषेक कुमार, मटेरा इले./टेक्नि. ट्रेड इन्द्रजीत उपाध्याय, आईटीआई के प्रमोद कुमार, पालीटेक्निक के निखिल यादव, बंजारनटांडा (तहसील मुख्यालय) आईटीआई के शशिकान्त सिंह, पालीटेक्निक के सलीम हुसैन अंसारी व विजय पटेल, रायबोझा आईटीआई के शैलेन्द्र श्रीवास्तव, व आसिफ खान एवं पालीटेक्निक के विमल यादव को तैनात किया गया है। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा सूरज पटेल आईएएस मो. नं 9454416034 को जोनल अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
विद्युत उपकेन्द्र मोतीपुर में आईटीआई के पप्पू कुमार विश्वकर्मा, बालगोविन्द धनगर व आशुतोष चैधरी तथा कैलाशपुरी आईटीआई के विवेक कुमार गौतम, सुधीर व राजिव कुमार राना को तैनात किया गया है। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट मिहींपुरवा(मोतीपुर) जी.पी. त्रिपाठी मो.नं 9454416051 को जोनल अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। विद्युत उपकेन्द्र महसी पालीटेक्निक के कुंवर फतेह बहादुर, निलेश यादव व जगरोशन लाल, महसी तहसील आईटीआई के आकिब एवं पालीटेक्निक के रामजीत वर्मा व श्रीकांत यादव, विद्युत उपकेन्द्र बेहड़ा में पालीटेक्निक के सुनील कुशवाहा, विशाल वर्मा व उपेन्द्र यादव तथा नेवादा मोड़ में आईटीआई के रवि कुमार एवं पालीटेक्निक के विश्वजीत सिंह व प्रखर सिन्हा को तैनात किया गया है। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट महसी एस.एन. त्रिपाठी मो. नं 9454416036 को जोनल अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसके अलावा विद्युत उपकेन्द्र पयागपुर में इले./टेक्नि. ट्रेड मंगल प्रसाद शुक्ला, आईटीआई के वीरेन्द्र कुमार यादव व अनुज कुमार गौतम, विशेश्वरगंज में इले./टेक्नि. ट्रेड चन्द्र कुमार त्रिपाठी, आईटीआई के संजय शर्मा एवं पालीटेक्निक के कृष्णा यादव तथा खुटेहना इले./टेक्नि. ट्रेड इन्द्र कुमार दुबे, आईटीआई के अंकित सिंह व अजय चैधरी को तैनात किया गया। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट पयागपुर के.पी. भारती मो. नं 9454416050 को जोनल अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
विद्युत उपकेन्द्र कैसरगंज पर इले./टेक्नि. ट्रेड अमरेश बहादुर सिंह, आईटीआई के गिरजेश कुमार गुप्ता व जलालुद्दीन, कैसरगंज तहसील आईटीआई के दिवाकर सिंह व जग प्रसाद मौर्या एवं पालीटेक्निक के कर्मजीत, भकला में आईटीआई के रामशरण पासवान व अनिल कुमार गुप्ता एवं पालीटेक्निक के आलोक कुमार, फखरपुर आईटीआई के सुमित मिश्रा एवं पालीटेक्निक के संजय कुमार व विजय कुमार पटेल, जरवल में आईटीआई के शिवम् वर्मा, संजय कुमार गौतम व मुकेश कुमार वर्मा तथा चिरैया टांड में इले./टेक्नि. ट्रेड उदयवीर सिंह, आईटीआई के कांमता प्रसाद व हर्षित दूबे तैनात किये गये हैं। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज महेश कुमार कैथल मो. नं 9454416035 को जोनल अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
विद्युत उपकेन्द्रों पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों कोे निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित विद्युत उपकेन्द्र पर उपस्थित रहकर कार्यरत् विद्युत संविदा कार्मिकों का पर्यवेक्षण करते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। समस्त जोनल/उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्थित विद्युत उपकेन्द्रों पर क्षेत्रीय लेखपाल की तैनाती करते हुए सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय रखते हुए विद्युत उपकेन्द्रों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेेंगे तथा समय‘-समय पर वस्तुस्थिति से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराते रहेेेंगे। किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर विद्युत सुरक्षा विभाग के चंचल कुमार सिंह मो.नं 6390004064 से सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






