रुपईडीहा-बहराइच थानाक्षेत्र अन्तर्गत आज बाबाकुट्टी, बाबागंज,जमोग,अग्गैया चौराहा में भारी पुलिस बल के साथ होटल, ढाबा, भट्टा, सहित अन्य स्थलो से मुक्त कराए गए कई दर्जनो बाल मजदूर क्षेत्र के होटल संचालकों में मची खलबली रुपईडीहा थाने के तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की मौजूदगी में चले अभियान में बीडीओ नवाबगंज तेजवंत सिंह, बाबागंज चौकी इंचार्ज भी रहे मौजूद।
क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर बड़े पैमाने पर हो रहा था बाल श्रम,कम पैसे के लालच में धन्नासेठों द्वारा हो रहा बाल शोषण पुलिस अधीक्षक के सक्रियता से अब तक जिले में सैकड़ो बाल मजदूर हो चुके हैं मुक्त। हर कोई कर रहा पुलिस अधीक्षक बहराइच की सराहना
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






