बाबागंज बहराइच आज गुरुवार को विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम शंकरपुर बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित गोद भराई का अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण माह-2020 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव के द्वारा गर्भवतियों की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, पोषण वाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पश्चात डीपीओ यादव ने सभी को परामर्श दिया कि सही पोषण के माध्यम से हम स्वास्थगत समस्याओं को दूर कर सकते हैं, एवं इसके दूरगामी परिणाम समाज को बहुत ही सकारात्मक मिलते हैं। इसलिए सभी गर्भवतियों एवं बच्चों को सही पोषण अपनाते हुए सतरंगी आहार का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर उपलब्ध बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज जिया श्याम जी ने सभी को ऊपरी आहार की जानकारी दी। पिरामल फाउंडेशन/नीति आयोग के बी.टी.ओ. अमित सिंह ने सभी को बताया कि बच्चों को जन्म के बाद जल्द से जल्द स्तनपान करा देना चाहिए जिससे बच्चे में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ सके। इस मौके पर मौजूद मुख्य सेविकाएँ श्रीमती दयावती, ममता वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा शर्मा आदि ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य सेविकाओं सहित विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्त कार्यकत्रियां को उपस्थित रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






