रुपईडीहा-बहराइच सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि मनवरिया बीओपी पर तैनात जवान सीमा पर गस्ती कर रहे थे जवानों को दो तस्कर सीमा पार करते दिखाई पड़े जिन्हें घेराबंदी कर जवानों द्वारा पकड़ा गया छानबीन करने पर उनके पास से कंट्रा बैंड आइटम की बरामदगी हुयी। तलाशी लेने पर उनके पास बोरों में कंट्रा बैंड 114 जोड़े जूते, 2 कलर प्रिंटर, बाइक की नम्बर प्लेट 180 पीस व एक मोटर साइकिल बरामद हुयी उप कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि कंट्रा बैंड आइटम की कीमत सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा ने 61400 रुपये आंकी है पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान संदीप पुत्र मेला राम 19 वर्ष व विशाल कश्यप पुत्र राम प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी फुलटेकरा नेपालगंज जिला बाँके नेपाल राष्ट्र के रूप में हुयी है। पकड़े गए समान व व्यक्तियों को सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है कस्टम अधीक्षक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि दोषियों पर जहां कस्टम एक्ट 1962 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






