- नए बने मकान की तरी करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया था युवक
नानपारा-बहराइच मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम चिकनिया मे शनिवार की सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया | हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हुए युवक को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया | प्राप्त सूचना के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम चिकनिया निवासी लगभग 32 वर्षीय रमेश कुमार गुप्ता पुत्र दरबारी अपने नए मकान की तराई कर रहे थे | तभी वह घर के पास से गुजरी रायबोझा पावर हाउस से पटना कालोनी को जाने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए | स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पावर स्टेशन रायबोझा और क्षेत्रीय थाने को देकर आनन-फानन में उपचार के लिए घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






