रूपईडीहा-बहराइच पड़ोसी नेपाली जिला बांके मे भी कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट मे 15 लोग कोरोना पाजिटिव मिले है। जिससे अब बांके जिले मे संक्रमितों की संख्या 01 हजार 03 सौ 55 पहुंच गयी है। बांके जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नरेश बाबू श्रेष्ठ ने बताया कि गुरूवार को भेरी अस्पताल व बागेश्वरी लैब से 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। इन दोनों प्रयोगशाला मे 03 महिला व 12 पुरूष मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमे नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं. 10 के 54 व 60 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 11 का 55 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 10 के 26 व 30 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 14 के 35 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 2 के 60 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 1 का 37 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 2 के 38 वर्षीय पुरूष तथा1 वार्ड नं. 5 के 31 वर्षीय पुरूष शामिल है। इसी प्रकार एसपी कार्यालय बांके के 32 व 34 वर्षीय पुरूष, खजुरा गांव पालिका वार्ड नं. 7 के 37 वर्षीय पुरूष, वैजनाथ गांव पालिका के वार्ड नं. 6 के 29 वर्षीय पुरूष, जानकी गांव पालिका वार्ड नं 3 के 32 वर्षीय पुरूष मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरूवार की शाम तक 09 सौ 51 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हे घर भेज दिया गया है। नरेश बाबू श्रेष्ठ ने बताया कि अभी भी जिले के विभिन्न अस्पताल व आइसोलेशन सेंटर पर 04 सौ 04 लोगों का इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






