रुपईडीहा-बहराइच पोषण माह के अन्तर्गत कुपोषण दूर करने की सरकार की मंशानुरूप बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक नवाबगंज में लाल श्रेणी मे चिन्हित 2 बच्चों को दूध देने वाली गाय दी गई। बच्चों का विवरण है,जिससे
1-बच्चे आकाश पुत्र राकेश निवासी ग्राम इमामनगर गडरहवा
2-रुबी पुत्र देवता दीन निवासी ग्राम सोरहिया को दी गयी
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम मौर्य तथा क्षेत्रीय मुख्य सेविका रामपत्री अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के साथ उपस्थित रही हैं। कुपोषण को दूर करने में सरकार द्वारा तमाम प्रकार की योजना पोषण माह के तहत चला रही है। दोनों गायो को गो आश्रय स्थल सोरहिया विकास खण्ड नवाबगंज से पात्रो को दी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






