- नवाबगंज के सुजौली गांव में आयोजित हुआ अश्व कल्याण कार्यक्रम
बाबागंज/बहराइच विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम सुजौली में आंसू कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट बहराइच एवं सहयोगी संस्था बुक इंडिया के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था फील्ड सहायक रामदीन के सहयोग से अश्वमित्र हसन अली ने अश्वपालक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पशुपालकों ने संसाधन, मानचित्रण एवं यदि मैं होता, पी आर ए टूल के माध्यम से मानकों को निकालकर पशुपालकों ने सहभागिये पशु कल्याण भ्रमण आकलन किया। इस दौरान फील्ड सहायक रामदीन के द्वारा पशुपालकों को अश्वों में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके बचाव के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया तथा प्राथमिक स्तर पर उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से अश्वपालक हसन अली, रिजवान, सलीम, बबलू, रियाज, नफीस, इमाम, चिनौती, हुसैन, मोटे व अफजल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






