उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच। निर्वाचन अधिकारी ने ऐन नामांकन के दिन बैंक को पत्र भेजकर चुनाव स्थगन की दी सूचना।
कई पूर्व संचालको का है आरोप।
भाजपा की गणित न बैठ पाने के कारण लगातार स्थगित हो रहा है चुनाव।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड महामारी मे शहर का माहौल प्रभावित देखकर चुनाव कराना उचित नही समझा।
निर्वाचन अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियो को सूचित कर शासन को अवगत कराने को कहा।
एक सवाल के जवाब मे निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंत्री जी से उनकी बात नही हुई है।
दिनांक 1-9-20 को होना था मतदान।
बार-बार चुनाव स्थगित होने से तैयारी मे इस छोटे से बैंक के खर्च का कौन है जिम्मेदार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






