बहराइच। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार शादाब हुसैन ने त्योहार के अवसर पर जिला व पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है।
श्री हुसैन ने कहा है कि लाकडाऊन के मद्देनजर कुर्बानी का गोश्त बांटना भी जरूरी होता है इसलिए इस व्यवस्था का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन के तहत ही मुसलमानो ने ईद व बकरीद की नमाज अपने घरो मे ही अदा की और पूरे माह रमज़ान की इबादत भी घरो मे ही की है। इसके अलावा सभी लोगो ने अपने त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाए है।
लेकिन आज खास कर त्योहार भी है लेकिन शहर मे जगह जगह वाहन चेकिंग और गाडियो की चाबी छीन लेने की सूचना मिल रही है। जिस पर श्री शादाब हुसैन ने कहा कि प्रशासन को ये ध्यान रखना चाहिए कि आज बकरा ईद का त्योहार है जिसमें कुर्बानी का माँस को लोगों में बांटना भी पड़ता है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन को अपना रवैये इख़्तियार करना न कि एक समाज को परेशान करना चाहिए!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






