बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अमरेश अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच आदिलपुर महबूब चक मे खुलेआम जुआचल रहा। ग्रामीणों ने बताया इस गांव मेे रोजाना जुआलोगखेला करते आपस मे गाली गलौज किया करते हैं। बहराइच से मात्र 6किमी दूरी हुजूरपुर रोड स्थिति गाँव आदिपुर महबूब चक में पुलिस-प्रशासन की नजर अगर पड जाय तो सम्भवतः जुआ गाँव से समाप्त हो सकता है।