जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ईकाई के समस्त पत्रकारों द्वारा दिनांक 23/07/2020 को सायंकाल सात बजे वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड पर कैडिंल जलाकर मृतक पत्रकार विक्रम जोशी व सुनील तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट तक मौन रहकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समस्त पत्रकार साथियों द्वारा गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गयी। वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारी विनय पाठक ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं, साथ ही साथ प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है हर तरफ गंभीर अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है।
अब तो प्रदेश में पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही,और अब पत्रकार की हत्या अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है?
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पत्रकार की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी दिया जाये।
इस अवसर पर विनय पाठक, उमाशंकर उपाध्याय, इनामुल्लाह, प्रमोद गौड,जयसिंह, मुनीर आलम, शिवप्रकाश श्रीवास्तव, अमित जायसवाल, आशीष जायसवाल, किशन जायसवाल उर्फ मंटू (ब्या.मं.अध्यक्ष), रतनेश पाण्डेय, यशपालसिंह, गौरव जायसवाल, मधुर श्याम, कुलदीप मोदनवाल, मुनीर आलम उर्फ राजन, जगदम्बा जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रवि यादव, सौरभ जायसवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






