बहराइच। दिनाँक 04-07-2020 की रात बीआरसी मिहींपुरवा से मूल अभिलेख जमा करके वापस जाते समय निशानगाढ़ा एसएसबी कैम्प के 02 किमी पूर्व BALENO CAR ब्लैक कलर की तेज रफ्तार से पेड़ में लड़ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
*कार में सवार 03 अध्यापक हरिदर्शन(स.अ.) प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़पुरवा, संदीप कुमार(स. अ.) प्राथमिक विद्यालय आनंदनगर,और धर्मेंद्र कुमार वर्मा(स.अ.)प्राथमिक विद्यालय राजेन्द्रसिंहपुरवा न्याय पंचायत कारीकोट के थे।
जिनमे हरिदर्शन की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी डेड बॉडी को अभी मेरे साथ मंत्री चंद्रेश राजभर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दुबे,मामून रशीद,मनीष कुमार,अमर सिंह,अंकित निगम,इसरार अहमद (बलहा ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचनामा आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर प्राइवेट साधन से लेकर अभी अभी बहराइच पोस्टमार्टम हाउस के लिए निकल रहे हैं,
हरिदर्शन के परिवार के कुछ लोग कानपुर से निकल चुके हैं अभी अभी वार्ता के अनुसार परिवार के लोग बहराइच पहुचने वाले हैं।
*इसके पूर्व गंभीर रूप से घायल संदीप कुमार और धर्मेंद्र कुमार को जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया,संदीप की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया जिनके साथ मनोज कुमार स.अ.प्राथमिक विद्यालय आम्बा,सुकुमार सरकार प्रधानधायपक UPS हनुमानगढ़ी बैराज,लखनऊ जा रहे हैं जो कि अभी अभी वार्ता की सूचना के अनुसार मेडिकल कॉलेज लखनऊ पहुँचने वाले हैं।
*संदीप के घर बिजनौर से भी लोग निकल चुके हैं रास्ते मे हैं।
*धर्मेंद्र कुमार वर्मा इमरजेंसी वार्ड जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती हैं।
इनके घर से भी लोग निकल चुके हैं।
जिला अस्पताल बहराइच में खंड शिक्षाधिकारी मिहींपुरवा आशीष कुमार सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय व विभिन्न ब्लॉक के पदाधिकारी,जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी,तमाम शिक्षक बंधु,उपस्थित रहे,मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा में कोषाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप,उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार एवं काफी संख्या में विकास खण्ड के शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






