भारत : 2014 से पहले साधारण भारत था फिर उसके बाद डिजिटल और मेक इन इंडिया आया है और सुरूआत हुआ अच्छे दिन और2020आते-आते भारत बन गया आत्मनिर्भर भारत। लेकिन भारत को उस समय आत्मनिर्भर बनाया गया जब गरीब के पास न रोजगार बचा न खाना और हमारे प्रधानमंत्री एक बार फिर आए एक नये डिजिटल एलान के साथ कि हम सब को खाना नवंबर तक मुफ़्त देंगे। जिस ने विपक्ष में रहकर कहा था कि हमारे जवान सिमा पर शहीद हो रहे हैं हमारी सरकार चुप है उसको शर्म आनी चाहिए लेकिन आज जब पुरी बहुमत के साथ सत्ता में है 2014 से सबसे ज्यादा सिमा पर जवानों की शहादत हुईं है क्या अब उनको शर्म नहीं आनी चाहिए या फ़िर इन को शर्म आती ही नहीं है। जिसने 2014 से पहले सरकार से इस्तेमाल होने हथियार का हिसाब मांगा था आज वो खुद ही मालिक बन गया है फिर क्यों आज हम सिमा पर कमजोर नजर आ रहे हैं। जिस मजदूरों से 15 लाख के नाम पर वोट लिया गया था आज वही मजदूर रोड़ पर आ गया लाखों की बात करने वाले लोग गरीबों को दो वक्त का भोजन नहीं दे पाए। और जिस डीजिडल और मेक इन इंडिया का पुरी दुनिया में ढिंढोरा पीटा गया आज सब के सब धराशाही नजर आ रहे हैं। गरीब कहने पर मजबूर हो गया कि मुझे ऐसे अच्छे दिन के बजाय हमें हमारे बुरे दिन ही वापस लौटा दो क्योंकि लोग एसे अच्छे नहीं चाहते।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






