उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार इसरार अहमद की रिपोर्ट
बहराइच: आज रात से शुरू हुई बारिश से ग्रामीण इलाकों में जल भराव देखा गया पहली बरशात से ही गांव के विकास की पोल खोल दी गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधान सरकार से लाखों रुपए खर्च कर लेंते हैं और विकास के नाम पर कागजों में नाली निर्माण कार्य पूरा कर देते हैं लेकिन नाली निर्माण कार्य पूरा ही नहीं करते और जब बरशात आता है तो जल भराव से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर नाली निर्माण करते भी हैं तो गुणवत्ताहीन जिससे नाली जल्द ख़राब हो जाती है इस भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन जनता या सरकार
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






