उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
गेरुआ में पानी भरते ही अटखेलियां करते दिखे जलीय जीव
जनपद बहराइच के चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर वार्षिक मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए 10 मई को क्लोजर कर दिया गया था। क्लोजर होते ही बैराज पर सरयू व शारदा के गेट बंद कर दिए गए थे और घाघरा के सभी गेट खोल दिए गए थे जिससे गेरुआ और कौड़ियाला नदी का पूरा पानी घाघरा में बह गया और नदी सूख गई थी। जिसके कारण वन्य एंव जलीय जीवों को क्लोजर के समय इन दो हफ्तों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा | नदियों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। वन्य एंव जलीय जीवों की अटखेलियां फिर दिखाई पड़ने लगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






