बहराइच। मुर्तिहा रेंज के जंगलों में स्थित लक्कड़ शाह बाबा की मजार पर लगने वाले जेठ मेले को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दरगाह कमेटी के सदस्यों ने मेला न लगाने का फैसला किया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज के जंगल में लक्कड़ शाह बाबा की मजार है। इस मजार परिसर में प्रत्येक वर्ष जेठ माह का मेला लगता है। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह की मजार पर इस वर्ष जेठ मेला 29 मई को निर्धारित था।
कमेटी के सचिव इसरार अहमद ने बताया कि बैठक के बाद 29 मई को लगने वाला मेला स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के पदाधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। ऐसे में मेला स्थगित होने पर जिले के साथ दूसरे क्षेत्र के लोग मेले में न आएं। जिससे भीड़ एकत्रित न हो सके।
कमेटी के सचिव इसरार अहमद ने बताया कि जेठ मेला स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में कमेटी के पदाधिकारी प्रशासन की अनुमति मिलने पर धार्मिक रीति रिवाज व परंपराओं की रस्म अदायगी करेगी। इसमें बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






