बहराइच : मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य के संबंध में बेखौफ खबर टीम ने बड़ी ही जिम्मेदारी से ऐसे मामले का खुलासा किया जिसमें सभासद निर्माण कार्य करा रहे हैं सभासद चेयरमैन समेत कई लोग कमीशन लेकर दबंग लोगों को ठेका देते है ऐसा दिखाया गया था और उन दबंग लोगों ने मे चाँद बाबू नामक सभासद ये बताने के अनुसार नगर पालिका में अधिकतर लोग कमीशनखोरी करते हैं जिसकी ख़बर दिखाई गई थी जिसका असर आज दिखाई पड़ा है सत्तीकुआं मे हो रहे मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जांच कही गई है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सिर्फ ठेकेदार को ही बली का बकरा बनाया जायेगा? या फिर बड़े मगरमच्छों को भी, दंडित, किया जाएगा?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






