बहराइचl तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर वार्षिक मरम्मत का समय लगभग पूरा हो गया है। जिसके चलते 10 मई से बैराज पर क्लोजर कर दिया गया है। क्लोजर होते ही गेटों की मरम्मत आदि का कार्य पूरा किया जाएगा। बैराज पर कई गेट उठा दिए गए हैं जिससे तेजी से पानी का बहाव हो रहा है और धीरे धीरे गेरुआ व कौडियाला नदी में पानी कम होता दिख रहा है। क्लोजर होने से हर साल गेरुआ और कौडियाला नदी सूख जाती है जिसके कारण जलीय जीवों की मुश्किलें भी बढ़ जाती है। लेकिन वन विभाग के मुताबिक नदी में कई जगह ढलान वाले स्थान पर पानी का ठहराव रहता है अक्सर क्लोजर के समय जलीय जीव वहीं अपना गुजारा करते हैं फिर नदी सामान्य होने के बाद वह अपने क्षेत्र में वापस चले जाते हैं। बैराज प्रभारी संतराम वर्मा ने बताया कि 10 मई से 30 मई तक क्लोजर किया गया है इस दौरान मानसून से पहले मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। फिर पुनः क्लोजर खत्म कर गेट को बंद कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






