कोरोना फ्री हुये बरेली में फिर निकले दो केस पॉजीटिव।
बरेली। कोरोना फ्री हो चुके जिले में दो नए कोरोना के मरीज मिलने से आज हड़कम्प मच गया है। दोनो ही युवक 8 मई को मुम्बई से वापस लौटे थे। जिन्हें 300 बेड के अस्पताल में भर्ती कर इनका सैम्पल जांच के लिए आईवीआरआई लैब में भेजा गया था। गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में दोनों ही युवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि अब दोनों युवकों को एल 1 कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित पाया गया एक युवक राशिद अली पुत्र रियासत अली खानपुरा मीरगंज का है जबकि दूसरा युवक मोहम्मद सलीम पुत्र खलील सिरौली इलाके का रहने वाला है।
बुधवार को ब्रह्मपुरा के मां-बेटे की अस्पताल से छुट्टी के बाद जिला कोरोना फ्री हो गया था और बरेली में कोई भी एक्टिव केस नहीं था। लेकिन गुरुवार को आई 18 सैम्पल की रिपोर्ट में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब तक 13 कोरोना के केस आ चुके हैं जिनमे एक युवक की मौत हुई है जबकि 10 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में एक बार फिर दो एक्टिव केस हो गए हैं। मीरगंज के खानपुरा मोहल्ले का रहने वाला राशिद बेग पुत्र रियासत बेग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, उसके पड़ोसियों ने बताया कि वो मुम्बई मे फल बेचता है और अभी कुछ दिनों पहले वो मुंबई के बाद बदायूं आया उसके बाद वो अपनी बहन के घर सिरौली रुका जहाँ पर उसने रामनगर समदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना परीक्षण कराया, परीक्षण कराने के बाद वो मीरगंज अपने चाचा मोबिन बेग के घर रुका। मोबिन बेग ने बताया कि उसका भतीजा यहाँ 1 घण्टा रुका उसके बाद वो बरेली चला गया बता दे मोबिन बेग के घर में 5 सदस्य रहते है जाहिर सी बात है कि वो घर के सदस्यों के साथ और पता नही कितने लोगो के संपर्क में आया होगा। आज शाम राशिद बेग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम राजेश चंद्र, सीओ जगमोहन सिंह बुटोला, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार और कस्वा इंचार्ज कृष्ण अवतार यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि खानपुरा के रहने वाले राशिद बेग की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद पूरे क्षेत्र को सील किया जा रहा है और यह भी पता किया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक किस किस के संपर्क में आया है। मीरगंज बरेली से लादेन मंसूरी की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






