बिग ब्रेकिंग
मीरगंज / बरेली – मीरगंज के खानपुरा मोहल्ले का रहने वाला राशिद बेग पुत्र रियासत बेग की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, उसके पड़ोसियों ने बताया कि वो मुम्बई मे फल बेचता है और अभी कुछ दिनों पहले वो मुंबई के बाद बदायूं आया उसके बाद वो अपनी बहन के घर सिरौली रुका जहाँ पर उसने रामनगर समदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना परीक्षण कराया, परीक्षण कराने के बाद वो मीरगंज अपने चाचा मोबिन बेग के घर रुका।
मोबिन बेग ने बताया कि उसका भतीजा यहाँ केबल 10 मीन रुका उसके बाद वो बरेली चला गया बता दे मोबिन बेग के घर में 5 सदस्य रहते है जाहिर सी बात है कि वो घर के सदस्यों के साथ और पता नही कितने लोगो के संपर्क में आया होगा।
आज शाम राशिद बेग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम राजेश चंद्र, सीओ जगमोहन सिंह बुटोला, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार और कस्वा इंचार्ज कृष्ण अवतार यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया।
एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि खानपुरा के रहने वाले राशिद बेग की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद पूरे क्षेत्र को सील किया जा रहा है और यह भी पता किया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक किस किस के संपर्क में आया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






