बहराइच। एक नेपाली दम्पत्ति दिल्ली से एंबुलेंस द्वारा रूपईडीहा पहुंचे। दम्पती ने बताया कि 3 माह पूर्व लीवर इन्फेक्शन का इलाज कराने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल गए थे। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन घोषित हो गया। तब से वहीं फंसे थे उन्होंने भारत स्तिथ नेपाली दूतावास से अपील की कि इनकी उम्र को देखते हुए इन्हें अपने घर नेपाल गंज जाने दिया जाए। जिस पर नेपाली दूतावास ने इनके लिए रुपईडीहा तक पास मुहैया कराया। इसी पास को लेकर एंबुलेंस द्वारा आज यह दंपत्ति रुपईडीहा तक पहुंचे हैं। एसएसबी ने सीमा पर पहुंचे दंपति का पास नेपाल पुलिस को सौंप कर रिपोर्ट मांगी है। इन दंपति ने बताया एंबुलेंस द्वारा दिल्ली से यहां तक का भाड़ा ₹19500 अदा किया है। उन्होंने बताया काफी पैसा इलाज में पहले ही खर्च हो चुका था। यह पैसा उन्होंने नेपालगंज में अपने परिवार से दिल्ली के एक एड्रेस पर मंगा कर यहां तक का सफर किया है।
लगभग तीन घंटे बाद नेपाल पुलिस ने अपने आलाधिकारियों से बात करके दाम्पति को नेपाल आने की इजाज़त दे दी। और दोनों लोग नेपाल की ओर चले गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






