रामपुर : नगर शाहबाद निवासी एडवोकेट फराज उन नबी जोकि जिला न्यायालय रामपुर में अधिवक्ता हैं एडवोकेट फराज उन नबी ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज को पत्र लिखकर मांग की है की कोरोना कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस समय अधिवक्ताओं वकीलों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर हो गई है अधिवक्ता फराज उन नबी ने अपनी मांग में लिखा है की विशेष तौर पर जूनियर वकीलों की लगभग दो माह से सारे वकील अपने अपने घर बैठे हैं और वह कोई दूसरा व्यवसाय भी नहीं कर सकते ऐसे में वकील आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं और विशेषकर जूनियर अधिवक्ताओं (वकीलों ) की आमदनी तो पहले से ही बहुत कम होती है इसलिए प्रत्येक जूनियर वकील के खाते में 20000 (बीस हजार) रुपए की राहत राशि से सहायता की जाए तथा प्रदेश के प्रत्येक वकील का 5 – 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व 10 लाख रुपए का जीवन बीमा किया जाए जिससे कि अधिवक्ता सम्मानजनक जीवन यापन कर सके तथा उन को आर्थिक सहायता का लाभ मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






