बहराइच : कोल्डड्रिंक का बहुत बड़ा स्टॉक डंप है रुपईडीहा में। दोहरी माल झेल रहा कोल्ड्रिंक व्यापारी। वर्तमान में तो कोरोना महामारी को लेकर भारत नेपाल सीमा सील है। जिसका असर कोल्ड्रिंक व्यापारियों पर व्यापक पैमाने पर पड़ा है।
कस्बे के अधीकृत कोल्ड्रिंक व्यापारियों को अतिरिक्त तमाम कोल्डड्रिंक का कट पर व्यापार करने वाले भी बड़ा स्टाक डंप किये हुए हैं। बताते चले कि नेपाल सरकार ने लॉक डाउन के दो सप्ताह पहले ही शीतल पेय पदार्थों का पर रोक लगा दी थी। जिसके कारण व्यापारियों के मुनाफ़ा कमाने का प्लान धरा का धरा रह गया। और अब कोरोना महामारी ने उनके सपनों पर कुठाराघात किया है। कोल्डड्रिंक का माल तो रुपईडीहा के दुकानदारों द्वारा ही बिक्री किया जाता था। परंतु ज़्यादातर उपभोक्ता नेपाली ग्राहक ही थे। जिससे यहाँ कोल्डड्रिंक की खपत इस सीमा वर्ती कस्बे में बहुत अधिक थी।
कोल्डड्रिंक के अधिकृत डीलरों ने बताया कि लाखों का माल एक्सपायर हो रहा है। और कम्पनी इसे वापिस लेने को तैय्यार नही है। भारतीये क्षेत्रों में भी इसकी मांग नही होने से बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
एक और अधिकृत डीलर का कहना है कि लाखों का माल गोदाम में पड़ा है। कंम्पनी के उच्च अधिकारियों से बात हुई पर वह माल वापिस लेने को तैयार नही है। तथा कोई दुकानदार अब कोल्डड्रिंक का माल लेने को तैयार नही है। जिसके कारण माल एक्स्पायर होने के कगार पर है। डीलरों का कहना है कि कोल्डड्रिंक पर भारत सरकार40 प्रतिशत कर भी उसूलती है। । ऐसे मे व्यापारी बहुत बड़े घाटे दिखाई में दे रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






