क्षत्रिय महासभा ने कैंडल जला किया सरकार की नीतियों का विरोध*
फतेहगंज पश्चिमी_ बरेली क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह जानकी देवी इंटर कॉलेज प्रांतीय प्रतिनिधि माध्यमिक शिणेत्रतर संघ बरेली ने
राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुऐ मोमबती जलाकर विरोध किया गया। अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुऐ कहा जहां पूरे देश में करोंना महामारी का कहर व्याप्त उसके बाद भी राज्य सरकार में शराब की दुकाने खोलने के आदेश दे दिए जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया है है उसके बाद भी कुछ विभाग निरंतर अपनी सेवायें प्रदान कर रहें है जिनमें चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग पत्रकार भाई बंधु औऱ स्थानीय निकाय मुख्य रूप से दिनरात एक कर अपनी सेवायें दे रहें है ऎसे में वर्तमान सरकार को ऐसे विभागों को सम्मानित कर हौसला अफजाई करनी चाहिए ना की उनका डी.ए.सीसीए व वेतन भत्तों में कटौती करनी चाहिये वही हिमांचल सरकार अपने प्रदेश में आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों का वेतन दो गुना कर दिया हैं। औऱ यू 0 पी 0 सरकार ने गलत कदम उठा कर कर्मचारियों का गुस्सा बड़ा दिया हैं। साथ ही अब य़े सूचना है के सूबे की सरकार अब मूल वेतन का भी 50%कटौती करनें की योजना बना रही है। ऎसे में करोंना महामारी के चलते आवश्यक सेवा से जुड़े राज्य व स्थानीय निकाय के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सरकार के इस फैसले से आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों का मनोबल गिरा है। क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करनें की अपील करते हुऐ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ मोमबती जला कर प्रदर्शन किया औऱ कहा आज राज्य सरकार को सही निर्णय लेकर देश को लूटने वाले कर्जदारों पर कड़ी कार्यवाही कर देश का पैसा वसूलना चाहिये ना की करोंना महामारी के चलते जान जोखिम में डालकर काम करनें वाले कर्मचारियों का वेतन भत्ता काटना चाहिये। इस मौके पर कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों के लिए क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों एवं संगठन की तरफ से मिलकर 5 किलो आटा दो किलो चावल 1 किलो दाल 1 सरसों के तेल की 1 सीसी एक किलो चीनी 1 पत्ती का पैकेट एवं मसाले हल्दी धनिया मिर्च नमक की किट तैयार करके गरीब लोगों को वितरण की सभी लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग अपने घर में रहे बाहर ना निकले
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






