बहराइच। कोरोना हॉटस्पॉट बने नेपालगंज में हालात के तहत 25 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएसपी शिव बहादुर सिंह ने बताया की नेपाली सेना सशस्त्र तथा पुलिसकर्मियों को पूरे कस्बे में तैनात कर दिया गया है। डीएसपी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पहले से ही सेना का परिचालन हो रहा था।
जिसमें अब दोबारा वृद्धि की गई है। नेपालगंज में 23 कोरोना मरीज मिलने के बाद तीन दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
आज प्रातः व्यापारियों एवं पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई थी।
जिसमें पुलिस की एक वैन छतिग्रस्त हो गई थी।
डीएसपी के अनुसार संक्रिमित इलाके मे तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
लोगों को चिन्हित करके उनके स्वैब संकलन किए जा रहे हैं। जिसको लेकर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती आवश्यक हो गई थी।
दूसरी ओर सुशील कोइराला कैंसर हॉस्पिटल के आइसोलेशन कक्ष में कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जांच दोबारा करने का आग्रह किया है।
मरीजों का कहना है कि जब उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। तो उनको आइसोलेशन कक्ष में क्यों रखा जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने समुचित इलाज न मिलने की भी शिकायत की हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






