बहराइच : नेपालगंज में नौ कोरोना के मरीज़ों के मिलने के साथ ही मरीज़ों की कुल संख्या दस हो गई।
इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या उनहत्तर हो गई है। यद्दपि अभी तक कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
गत एक मई को डी एस पी रोड स्तिथ साठ वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रिमित पाये जाने के बाद उसके घर व आसपास तथा उसके द्वारा पढ़ाये गये नब्बे लोगों की जांच के लिए स्वैब संकलन किया गया था। जिसमें तीस लोगों की रिपोर्ट आ गई है। उन्ही में नौ लोगों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।
भेरी अस्पताल नेपालगंज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0प्रकाश थापा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी साठ लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। और लोगों को चिन्हित कर उनके भी स्वैब संकलन किये जा रहे हैं।
संक्रिमित सभी लोगों को खजुरा स्थित सुशील कोइराला कैंसर हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






