बहराइच। कोतवाली नानपारा के ग्राम बहादुर पुरवा में अपने पट्टे की तालाब से मछली निकलवा रहे एक अनुसूचित जाति के मछली किसान को पुलिस वालों ने पीट-पीटकर हाथ तोड़ दिया और और तालाब से निकली 2 कुंटल मछली भी अपने सहयोगियों के साथ उठवा ले गए। ग्राम बहादुर पुरवा निवासी बाबूराम पुत्र जालिम अपने मछली पालन के लिए पट्टे से मिले तालाब से दोपहर में मछली निकलवा रहा था बाबूराम का आरोप है के गांव के मेराज और राजू ने पुलिस को फोन कर दिया जिस पर बाल गोविंद नामक सिपाही अपने अनुषा भाइयों के साथ आया और उसे कहने लगा की मछली निकालने की परमिशन लाइए तो उसने कहा के किसानों के कार्य के लिए परमिशन की कोई जरूरत नहीं है सरकार ने किसानों को छूट दे दी है बसिया सामने लगी थी इससे निकलवा रहा हूं कुल 4 लोग हैं और दूरी बनाकर अपना काम कर रहे हैं जिस पर सिपाही जाला हो गया और बाबूराम और उनके 2 लोगों को मारने लगा ऐसे बाबूराम का हाथ टूट गया। बाबूराम ने बताया के कोतवाली तहरीर देने गया था जिस पर सिपाहियों ने उसे भगा दिया तब उसने जाकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पद देने की बात कही इस संबंध में कोतवाल ओपी चौहान का कहना है की घटना संज्ञान में नहीं है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






