बहराइच: भारत के पडोसी देश नेपाल के बहराइच से सटे जनपद बांके के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 154 भारत के नागरिक मौजूद हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारतीय नागरिकों को भारत भेजने में जिला प्रशासन के आगे समस्या खड़ी हो गई है।
नेपाली जिले धाधिगं व चितवन से 12 दिनों तक पैदल चलकर चलकर नेपालगंज पहुंचे इन मजदूरों को कोहलपुर के राम माध्यमिक विद्यालय व नेपालगंज के महेंद्र बहुमुखी कैंपस में रखा गया है।
इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इन लोगों को भारत भेजने के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख जिलाधिकारी कुमार बहादुर खड़का ने कहा कि भारत के बहराइच जनपद के नानपारा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी 65 नेपाली नागरिक मौजूद हैं। अगर हम इन भारतीय नागरिकों को भारत भेजते हैं तो भारत उधर से हमारे नागरिकों को नेपाल भेजेगा।
प्रमुख जिला अधिकारी के अनुसार बाँके जनपद में विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में 245 लोग रखे गए थे। जिनमें 154 भारतीय नागरिक हैं नेपाली नागरिकों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो जाने तथा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन सब को घर भेज दिया गया है लेकिन भारतीयों को भेजने में समस्या आ रही है।
नेपाल सरकार ने अपने देश में 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। तथा भारत में पहले से ही 3 मई तक लाकडाउन लगा हुआ है। इसी वजह से दोनों देशों के नागरिकों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद भी वहीं रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अब देखना यह है की क्या दोनों देशों के उच्चाधिकारी इस गंभीर समस्या को निपटाते हैं अथवा लॉकडाउन खुलने का इंतजार करते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






