बहराइच: उत्तर प्रदेश ग्रामीण इलाकों में आंधी और पानी ने एक बार फिर किसानों को बर्बाद किया। किसान लाक डॉन से परेशान थे ही और एक बार फिर आंधी-पानी ने इनकी गेहुँ की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया क्योंकि किसान की गेहूं की फसल इस समय एकदम तैयार खड़ी है उस गेहूं की फसल को आंधी और पानी ने एक बार फिर से बर्बाद किया। गेहूं की फसल तैयार खड़ी थी खेतों में किसान उसकी कटाई कर रहे थे और ज्यादातर किसानों ने अपनी खेती की कटाई भी नहीं कर पाए और आज सुबह आई इस आंधी और पानी ने किसानों को बर्बाद कर दिया। जो किसान पशु पालन करते हैं उनको भूसे की जरूरत होती है और वह लोग अपनी गेहूं की फसल को हाथों से कटाई करते हैं किसानों को भूसे की जरूरत थी वह किसान अपनी फसल की कटाई हाथों से करते है और अभी उनकी कटाई पूरी ही नहीं हो पाई थी और आज सुबह आंधी पानी का प्रकोप किसानों पर पड़ा। किसानों से बात करने पर पता चला। किसानों ने बताया कि इस बार ठंडी में बारिश जरुरत से ज्यादा हुई जिससे जो नीचेले खेत थे उस में जलभराव होने के कारण हमारी फसलें बर्बाद हो गई थी लेकिन जो फसल बची थी और अब तैयार हुई थी हम उसकी कटाई नहीं कर पाए और आज इस आंधी-पानी ने एक बार फिर हम लोगों को बर्बाद कर दिया। किसानों को अन्नदाता कहा जाता है और जब इस देश का अन्नदाता ही बर्बादी के कगार पर हैं तो फिर हम लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






